Palamu News: पलामू में फर्जी IAS-CAO बनकर घूम रहा था ठग, पुलिस ने किया गिरफ्तार
Saturday, Jan 03, 2026-06:37 PM (IST)
Palamu News: झारखंड के पलामू जिले के हुसैनाबाद थाना में खुद को 2014 बैच का ओडिशा कैडर आईएएस व सीएओ बताकर अफसरों को गुमराह करने वाला एक व्यक्ति शुक्रवार को पलामू की हुसैनाबाद पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
पूछताछ में आरोपी के बयानों में विरोधाभास मिलने पर संदेह गहराया। जांच में खुलासा हुआ कि वह किसी भी सरकारी सेवा में नहीं है। आरोपी राजेश कुमार (35 वर्ष) ने 6-7 वर्षों से फर्जी अधिकारी बनकर घूमने की बात कबूली। राजेश कुमार हैदरनगर थाना क्षेत्र के कुकही गांव का निवासी है। तलाशी में फर्जी आईपीटीएएफएस आईडी कार्ड, मोबाइल, कोचिंग आईडी और कार पर लगा 'भारत सरकार, सीएओ दूरसंचार विभाग' लिखा नकली नेम बोडर् बरामद हुआ।
मामले में हुसैनाबाद थाना कांड संख्या 01/26 (दिनांक 02.01.26) दर्ज कर आरोपी को शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेजा गया। कार्रवाई का नेतृत्व एस. मोहम्मद याकूब के निर्देशन में सोनू कुमार चौधरी ने किया। टीम में बबलू कुमार, धनंजय गोप, मुकेश कुमार सिंह व रमन यादव शामिल थे।

