शादी के कुछ दिन बाद ही नवविवाहिता ने दी अपनी जान, पेशे से थी सॉफ्टवेयर इंजीनियर; परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

Saturday, May 24, 2025-11:40 AM (IST)

Palamu News: झारखंड के पलामू में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक नवविवाहिता ने आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

मामला जिले के नावाजयपुर थाना क्षेत्र के धागरडीहा गांव का है। बताया जा रहा है कि ऋषिका नामक युवती की शादी 17 मई को धागरडीहा निवासी अनुज कुमार सिन्हा से हुई थी। बीते गुरुवार रात को ऋषिका के परिजनों को खबर मिली कि उनकी बेटी ने फंदे पर लटक कर आत्महत्या कर ली। वहीं, मामले में मृतका के परिजनों ने दामाद और ससुरालवालों पर हत्या का आरोप लगाया है। बता दें कि ऋषिका दिल्ली में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में कार्यरत थीं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static