अब मुर्दा खोलेगा सारे राज! बच्चे के शव को कब्र से निकाला गया बाहर, हत्या की आशंका पर होगा पोस्टमार्टम
Sunday, May 11, 2025-05:23 PM (IST)

Deoghar News: झारखंड के देवघर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब 11 वर्षीय प्रीतम कुमार के दफनाए गए शव को कब्र से बाहर निकाला गया। वहीं, पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मामला जिले के सारवां थाना क्षेत्र के मणिगढ़ी गांव का है। बताया जा रहा है कि यहां 11 वर्षीय प्रीतम कुमार की मौत हो गई थी। परिजनों को लगा कि प्रीतम की मौत सांप के काटने से हुई है। परिजनों ने शव को दफना दिया। अगले दिन मृतक प्रीतम के भाई ने कहा कि उसके भाई को किसी सांप ने नहीं, बल्कि गोनू झा ने मारा है। परिजनों ने पुलिस को बुला कर घटना की जानकारी दी। प्रीतम के पिता ने बताया कि उनका बेटा अपने दोस्तों के साथ गोनू झा नामक व्यक्ति के बागान में आम तोड़ने गया था। इस दौरान बागान मालिक गोनू को देखकर सभी बच्चे भाग गए, लेकिन प्रीतम पेड़ पर ही रह गया। गोनू झा ने उसे नीचे उतारकर पीटना शुरू कर दिया।
प्रीतम के पिता का आरोप है कि गोनू झा ने बच्चे की गर्दन दबाई और उसे जमीन पर पटक दिया जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद गोनू झा ने शव को बागान के बाहर रास्ते पर फेंक दिया। वहीं, पुलिस ने पिता की तहरीर पर दफनाए गए शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।