झारखंड में बिजली की नई दरें आज से लागू, जानें अब कितने रुपए प्रति यूनिट करना होगा भुगतान

Thursday, May 01, 2025-09:07 AM (IST)

Jharkhand New Electricity Tariff: झारखंड में बिजली की कीमतों में बढौतरी कर दी गई है। एक मई यानी आज से संशोधित दर लागू होगी। बता दें कि राज्य में बिजली दरों में 6.34 प्रतिशत की वृद्धि की। नई दरों के तहत, ग्रामीण क्षेत्रों में घरेलू उपभोक्ताओं को 6.30 रुपये की जगह अब 6.70 रुपये प्रति यूनिट का भुगतान करना होगा। इसी तरह शहरी उपभोक्ताओं को 6.65 रुपये की जगह 6.85 रुपये प्रति यूनिट का भुगतान करना होगा। 

गांवों में 40 पैसे, शहरों में 20 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी

जेएसईआरसी के सदस्य महेंद्र प्रसाद ने कहा कि संशोधित दर एक मई से लागू होगी। ग्रामीण बिजली दर में 40 पैसे और शहरी दर में 20 पैसे की वृद्धि की गई है। उन्होंने कहा, ''शुल्क वृद्धि में प्रति माह 200 यूनिट मुफ्त बिजली का लाभ उठाने वाले उपभोक्ता शामिल नहीं हैं।'' 

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि राज्य में करीब 46 लाख घरेलू उपभोक्ताओं में करीब 40 लाख उपभोक्ता प्रति माह प्रति परिवार 200 यूनिट मुफ्त बिजली का लाभ उठा रहे हैं। झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) के 40.02 प्रतिशत वृद्धि का प्रस्ताव दिया था, लेकिन आयोग ने 6.34 प्रतिशत की वृद्धि को मंजूरी दी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static