तेलंगाना टनल हादसा: गुमला के एक और मजदूर का शव न मिलने पर परिजनों ने छोड़ी वापसी की आस, पुतला बना कर किया अंतिम संस्कार
Wednesday, May 14, 2025-04:14 PM (IST)

Telangana tunnel accident: तेलंगाना में 2 महीने पहले हुए टनल हादसे में फंसे गुमला के एक और मजदूर अनुज साहू का अभी तक शव तो क्या उसका सुराग भी नहीं मिला है। परिजनों ने अब पूरी तरह से उम्मीद छोड़ दी है।
परिजनों ने अनुज साहू का पुतला बनाकर हिंदू रीति-रिवाज से उसका अंतिम संस्कार कर दिया। अनुज के पिता रामप्रताप साहू ने अपने बेटे को मुखाग्नि दी। अंतिम संस्कार के दौरान काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। इस दौरान पूरे गांव में मातम छा गया। परिजनों ने कहा कि 80 दिनों तक हर उम्मीद से जुड़े रहे, लेकिन अब साहस जवाब दे गया है। बेटे की आत्मा की शांति के लिए यह कठिन लेकिन जरूरी निर्णय लिया। परिजनों ने कहा कि तेलंगाना सरकार ने उस क्षेत्र को रेड जोन घोषित करते हुए शवों की तलाश बंद कर दी और परिजनों को मृत्यु प्रमाण पत्र सौंप दिया गया। तेलंगाना सरकार की ओर से परिजनों को 25 लाख रुपए का चेक दिया गया जबकि झारखंड सरकार की ओर से उन्हें कोई सहायता नहीं मिली।
गौरतलब है कि तेलंगाना (Telangana) के नगरकुरनूल जिले में निर्माणाधीन श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल (SLBC) टनल का एक हिस्सा गिरने से 8 श्रमिक अंदर फंस गए थे, जिनमें झारखंड के गुमला जिले के 4 मजदूर भी शामिल हैं। अभी तक चारों में से एक का भी शव बरामद नहीं हुआ है। चारों मजदूर गुमला के रहने वाले थे।