महिला किराएदार ने की मकान मालिक की हत्या, सामने आई ये वजह
Wednesday, May 14, 2025-11:37 AM (IST)

बोकारो: झारखंड में बोकारो जिले के बोकारो स्टील सिटी थाना क्षेत्र स्थित को-ऑपरेटिव कॉलोनी में रविवार को हुई हत्या के एक मामले में महिला को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस सूत्रों ने बीते मंगलवार को बताया कि को-ऑपरेटिव कॉलोनी निवासी 80 वर्षीय कालिका राय की हत्या छेड़खानी किए जाने के कारण उनके ही महिला किराएदार ने लोढ़ा से सिर चूर कर दी थी। बोकारो के पुलिस अधीक्षक मनोज स्वर्गियारी ने बताया कि विगत 11 मई की संध्या पुलिस को सूचना मिली कि को-ऑपरेटिव कॉलोनी निवासी कालिका राय की हत्या कर दी गई है। पुलिस ने मामले की जांच करने के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया था।
स्वर्गियारी ने बताया कि मामले की जांच में पाया गया कि उक्त मकान मलिक कालिका राय द्वारा रूणा देवी नामक महिला को किराया नहीं चुकाए जाने पर छेड़खानी किया करता था। स्वर्गियारी ने बताया कि 11 मई 2025 को कालिका राय ने उक्त महिला को मछली देने के बहाने पुन: घर बुलाया और छेड़खानी करने लगा। इसी कारण गुस्सा में महिला ने मसाला पीसने वाला लोढ़ा से उसके सिर पर हमला कर उसकी हत्या कर दी। मामले में महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है।