VIDEO: गिरीडीह में मनरेगा बना भ्रष्टाचार का अड्डा, नहीं बना तालाब, मुखिया-पंचायत सचिव ने किया 64,260 रूपये का गबन
Friday, May 19, 2023-07:26 PM (IST)
रांची: केंद्र सरकार द्वारा गरीबों को रोजगार देने वाला से मनरेगा योजना से अब गरीबों को कम दलालों को अधिक लाभ हो रहा है। गिरीडीह जिले के डुमरी प्रखंड के कल्हवार पंचायत में जो कुछ हुआ उसको सुनकर आपके भी होश उड़ जाएंगे। दरअसल, डुमरी प्रखंड के कल्हवार पंचायत में मनरेगा योजना के तहत तालाब का निर्माण कागज कलम में तो हुआ, लेकिन धरातल में कोई तालाब ही नहीं बना और इस योजना को लेकर मुखिया, पंचायत सेवक और संबंधित मनरेगा कर्मियों द्वारा इस योजना के लिए चौसठ हजार दो सौ साठ रुपये निकाल लिए गए।