विकसित भारत बनाने के संकल्प को पूरा करने में सहायक सिद्ध होगी जातिगत जनगणना: डॉ प्रदीप वर्मा

Friday, May 02, 2025-05:03 PM (IST)

Jharkhand News: भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं सांसद डॉ प्रदीप वर्मा ने केंद्रीय कैबिनेट द्वारा जाति जनगणना के निर्णय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूरी कैबिनेट का झारखंड की जनता की ओर से आभार प्रकट किया। डॉ वर्मा ने सस्ती लोकप्रियता के लिए श्रेय लेने की होड़ में शामिल कांग्रेस -झामुमो पर भी तीखा प्रहार किया।

"सबका साथ सबका विकास हमारी प्रतिबद्धता है"
प्रदीप वर्मा ने कहा कि आजाद भारत में पहली बार आम जनगणना के साथ जाति जनगणना कराने का निर्णय केंद्र की मोदी सरकार ने लिया है। यह निर्णय ऐतिहासिक है तथा 2047 के विकसित भारत बनाने के लक्ष्य को बनाने की दिशा में सहायक सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि यह निर्णय एकाएक नहीं लिया गया है बल्कि पिछले 11 वर्षों से मोदी सरकार सभी वर्गों को साथ लेकर चलने की नीति पर कार्य कर रही है। सबका साथ सबका विकास हमारी प्रतिबद्धता है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के सभी कार्यक्रमों, योजनाओं में मूल लक्ष्य सामाजिक न्याय ही रहा है। अंत्योदय हमारा मूल मंत्र है। उन्होंने कहा कि देश की जनता ने भाजपा की सच्ची नियत और कांग्रेस पार्टी के खोखले नारों में फर्क साफ -साफ देखा और अनुभव किया है। कहा कि कांग्रेस पार्टी की सरकार ने काका कालेकर कमेटी की पिछड़ों से संबंधित रिपोर्ट को वर्षों तक दबाए रखा। 1977 की जनता पार्टी सरकार में जिसमें जनसंघ शामिल था ने मंडल कमीशन का गठन किया और लागू भी भाजपा समर्थित वीपी सिंह की सरकार ने ही किया। उन्होंने कहा कि वर्षों तक कांग्रेस की सरकार ने पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक मान्यता प्रदान नहीं किया। देश की जनता जानती है कि पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक मान्यता मोदी सरकार में ही मिला।

"आज कांग्रेस पार्टी श्रेय लेने की होड़ कर रही"
उन्होंने झारखंड की हेमंत सरकार जो पिछले 6 वर्षों से कांग्रेस के समर्थन से चल रही उसने पंचायत चुनाव में पिछड़ों को आरक्षण से वंचित रखा और आज तक ट्रिपल टेस्ट नहीं कराए जिसके कारण राज्य में निकाय चुनाव लंबित हैं। उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस पार्टी श्रेय लेने की होड़ कर रही, लेकिन ये वही कांग्रेस पार्टी है जिनकी तत्कालीन सरकार ने जाति जनगणना के लिए एक मंत्री समूह का गठन किया था, लेकिन 2011 में कांग्रेस पार्टी खुद पीछे हट गई। इससे कांग्रेस पार्टी की इच्छा शक्ति स्पष्ट होती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static