केंद्र द्वारा जातीय जनगणना कराने के फैसले का सुदेश महतो ने किया स्वागत, कहा- इससे सामाजिक न्याय का अध्याय अत्यंत मजबूत होगा

Friday, May 02, 2025-11:18 AM (IST)

Jharkhand News: केंद्र सरकार द्वारा देश में जातीय जनगणना कराने के फैसले की आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने सराहना की है। सुदेश कुमार महतो ने कहा कि देश में मूल जनगणना के साथ ही 'जातीय जनगणना' कराने के केंद्र सरकार के फैसले से सामाजिक न्याय का अध्याय अत्यंत मजबूत होगा।

"जातीय जनगणना कराने के फैसले का हम स्वागत करते हैं"
सुदेश कुमार महतो ने कहा कि आजसू पार्टी ने समय-समय पर लगातार जातीय जनगणना की मांग उठाई है और यह फैसला पार्टी के दीर्घकालिक संघर्ष और सामाजिक न्याय के प्रति प्रतिबद्धता का परिणाम है। हमारी पार्टी ने अपने अधिवेशन में भी इससे संबंधित प्रस्ताव पारित किया है। यह हमारी मुख्य मांग रही है। सुदेश महतो ने अपने बयान में कहा, केंद्र सरकार का जातीय जनगणना कराने का फैसला सामाजिक न्याय के प्रति उसकी दृढ़ इच्छाशक्ति और संवेदनशीलता को दर्शाता है। हम फैसले का स्वागत करते हैं।

"आजसू पार्टी इस ऐतिहासिक फैसले का पूर्ण समर्थन करती है"
सुदेश महतो ने जातीय जनगणना के व्यापक प्रभावों पर प्रकाश डालते हुए कहा, “यह जनगणना केवल आंकड़ों का संग्रह नहीं है, बल्कि यह सामाजिक परिवर्तन और समानता का एक आंदोलन है। इसके आंकड़े नीति निर्माण में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करेंगे। यह हमें यह समझने में मदद करेगा कि कौन से समुदाय शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य और अन्य बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं। यह फैसला हमें यह जानने में सक्षम बनाएगा कि किन समुदायों को शैक्षिक छात्रवृत्तियों, कौशल विकास कार्यक्रमों या विशेष आर्थिक सहायता की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि आजसू पार्टी इस ऐतिहासिक फैसले का पूर्ण समर्थन करती है और केंद्र सरकार से आग्रह करती है कि जातीय जनगणना को समयबद्ध, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से लागू किया जाए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static