Land Scam Case: हेमंत सोरेन को झारखंड HC से मिली जमानत, 5 महीने बाद जेल से बाहर आएंगे पूर्व CM

6/28/2024 12:09:02 PM

रांची: हेमंत सोरेन को आज यानी शुक्रवार को हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है। बता दें कि लैंड स्कैम मामले में हेमंत सोरेन को 31 जनवरी को गिरफ्तार किया गया था। उन्हें 5 महीने बाद जमानत मिली है।

झारखंड हाई कोर्ट ने शुक्रवार को हेमंत सोरेन की जमानत पर फैसला सुनाया। इस मामले में जस्टिस आर मुखोपाध्याय की अदालत ने फैसला सुनाया। वहीं, बता दें कि मामले में दोनों पक्षों की ओर से सुनवाई पूरी होने के बाद अदालत ने 13 जून को फैसला सुरक्षित रख लिया था। सुनवाई के दौरान ईडी की ओर से वरीय अधिवक्ता एसवी राजू ने कहा था कि हेमंत सोरेन ने अनधिकृत रूप से बड़गाईं अंचल के 8.86 एकड़ जमीन पर कब्जा किया है। यह पीएमएलए एक्ट में निहित प्रावधानों के तहत मनी लांड्रिंग है।

वरीय अधिवक्ता एसवी राजू ने कहा था कि हेमंत सोरेन भूमि घोटाला के सबसे बड़े लाभुक हैं और वह काफी प्रभावशाली व्यक्ति हैं। उन्होंने स्वयं को बचाने के लिए राज्य के अधिकारियों का उपयोग किया है। जमानत मिलने पर हेमंत सोरेन जांच को बाधित करने का प्रयास कर सकते हैं। उन्हें जमानत की सुविधा नहीं दी जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static