Land Scam Case: PMLA कोर्ट में हुई हेमंत सोरेन की पेशी, पूर्व CM समेत कई लोगों की बढ़ी न्यायिक हिरासत

6/27/2024 2:21:39 PM

रांची: जमीन घोटाला मामले में जेल में बंद झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की रांची के पीएमएलए कोर्ट में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पेशी हुई। सुनवाई के बाद हेमंत सोरेन की न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए और बढ़ा दी गई।

बता दें कि हेमंत सोरेन समेत अन्य आरोपियों की भी न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए और बढ़ा दी गई। अब हेमंत सोरेन समेत अन्य आरोपियों की अगली पेशी 11 जुलाई को होगी। जिन लोगों की कोर्ट में पेशी हुई उनमें राजस्व निलंबित भानु प्रताप प्रसाद, झामुमो नेता अंतु तिर्की, मो. सद्दाम, मो. अफसर अली, विपिन सिंह, पूर्व सीएम हेमंत सोरेन समेत कई लोग थे।

गौरतलब है कि 31 जनवरी की रात को ईडी ने हेमंत सोरेन को जमीन घोटाला मामले में गिरफ्तार कर लिया था। तब से ही हेमंत सोरेन जेल में ही है। उन्होंने गिरफ्तार होने से पहले सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद चंपई सोरेन ने झारखंड के सीएम पद की शपथ ली थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static