Hazaribagh के चरही घाटी पर भीषण सड़क हादसा, कार सवार 3 युवकों की मौत

Tuesday, Sep 10, 2024-12:12 PM (IST)

हजारीबाग: झारखंड के हजारीबाग में भीषण सड़क हादसा हो गया है जिसमें 3 युवकों की मौत हो गई है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

मामला जिले के चरही थाना क्षेत्र के यूपी मोड़ के पास का है। बताया जा रहा है कि तीनों मृतक युवक ऑल्टो कार से हजारीबाग में गाड़ी सर्विसिंग कराने के बाद वापस घर लौट रहे थे। इस दौरान तीनों युवक सड़क हादसे का शिकार हो गए। तीनों मृतकों में राहुल अग्रवाल, दिपेश प्रसाद और चालक हेमंत प्रसाद शामिल हैं। सभी रामगढ़ जिले के पेटरवार के ही रहने वाले हैं।

बताया जा रहा है कि इस घाटी में सड़क दुर्घटना के कारण अब तक कई लोगों की जान जा चुकी है। कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हो चुके हैं जिसका कारण घाटी की सड़क में काफी तीखे मोड़ और ढलान बताया जा रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static