कोरोना के चलते उच्च न्यायालय में 14 जुलाई तक सभी न्यायिक और गैर न्यायिक कार्य स्थगित

7/13/2020 2:53:43 PM

रांचीः कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ रहे मामलों को ध्यान में रखते हुए झारखंड उच्च न्यायालय में 14 जुलाई तक अति महत्वपूर्ण मामलों की सुनवाई के अलावा अन्य सभी न्यायिक और गैर न्यायिक कार्य स्थगित कर दिए गए हैं।

झारखंड उच्च न्यायालय एडवोकेट्स एसोसिएशन के पदाधिकारी धीरज कुमार ने सोमवार को बताया कि झारखंड उच्च न्यायालय के महानिबंधक के माध्यम से मिली सूचना के अनुसार 13 जुलाई और 14 जुलाई तक सभी न्यायिक और गैर न्यायिक कार्य उच्च न्यायालय में नहीं होंगे। इस दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से केवल अति महत्वपूर्ण मामलों की ही सुनवाई होगी। इसकी सूचना उच्च न्यायालय के सभी अधिवक्ताओं को दे दी गई है।

उल्लेखनीय है कि झारखंड उच्च न्यायालय में 10 जुलाई से लेकर 14 जुलाई तक किसी भी प्रकार के मुकदमों की फाइलिंग पहले ही रोक दी गयी थी। इस बाबत एडवोकेट्स एसोसिएशन की ओर से सूचना जारी की गई थी कि इस दौरान न तो ड्रॉप बॉक्स में याचिका डाली जा सकेगी और न ही ऑनलाइन फाइलिंग की जा सकेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Diksha kanojia

Recommended News

Related News

static