Dumka News... सड़क हादसे में मां-बेटी की दर्दनाक मौत, गाड़ी चला रहे प्रोफेसर की हालत गंभीर

4/28/2024 6:27:16 PM

Dumka: झारखंड के दुमका (Dumka) जिले में एक भीषण सड़क हादसा हो गया है, जिसमें मां-बेटी की दर्दनाक मौत हो गई है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें: गढ़वा के सरकारी आवास पर फंदे से लटका मिला BDO का शव, मानसिक रूप से थे परेशान

मामला जिले के रानीश्वर इलाके के पास का है। बताया जा रहा है कि एक परिवार कार में सवार होकर दुमका से पश्चिम बंगाल के बोलपुर लौट रहा था। इस दौरान उनकी गाड़ी सड़क हादसे का शिकार हो गई। कार के दुर्घटनाग्रस्त होने के पीछे की वजह का अब तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन प्रोफेसर खुद कार चला रहे थे।

ये भी पढ़ें: Ranchi में Bird Flu का प्रकोप जारी, 2 डॉक्टरों और 6 स्टाफ के सदस्यों को किया गया क्वारंटाइन

आनन-फानन में घायलों को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने प्रोफेसर की पत्नी पुष्पलता जेना और उनकी बेटी सुकृति जेना को मृत घोषित कर दिया है। प्रोफेसर शांतनु जेना का सूरी अस्पताल में इलाज चल रहा था और उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं, पुलिस अधिकारी के मुताबिक प्रोफेसर को गंभीर चोट लगी है और उनका एक पैर काटा जा सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Recommended News

Related News

static