चैती छठ पर दर्दनाक सड़क हादसा, सूरज को अर्घ्य देने जा रहीं 3 महिलाओं की मौत

4/15/2024 11:46:18 AM

Ranchi: झारखंड की रांची में भीषण सड़क हादसा हो गया है जिसमें 3 महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गई है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

मामला जिले के रातू चट्टी इलाके का है। बताया जा रहा है कि सोमवार की सुबह महिलाएं चैती छठ त्योहार के मौके पर सूरज को अर्घ्य देने किसी तालाब या गंगा घाट की ओर जा रही थीं। इस दौरान एक पिकअप वैन और ट्रैक्टर के बीच जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें 3 महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, मृतक महिलाओं की अभी पहचान नहीं हो पाई है।

बता दें कि चैत्र मास में आने वाले चैती छठ पर्व की शुरुआत 12 अप्रैल 2024 को नहाय खाय के साथ हुई और 15 अप्रैल को सूर्य अर्घ्य के साथ इसका समापन हो गया है। चैती छठ की शुरुआत नहाय खाय के साथ होती है। इस दिन व्रत रखने वाली महिलाएं स्नान आदि के बाद नए वस्त्र पहनती हैं और साथ ही सात्विक भोजन करती हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Recommended News

Related News

static