राज्यपाल ने सपरिवार सहित मां छिन्नमस्तका मंदिर में की पूजा-अर्चना, की राज्य की खुशहाली की कामना

2/10/2022 9:34:00 AM

 

रामगढ़ः झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस ने बुधवार को रामगढ़ जिले के चितरपुर प्रखंड स्थित माता के सिद्ध पीठ मां छिन्नमस्तका मंदिर में सपत्नीक एवं सपरिवार विधिवत पूजा-अर्चना कर राज्य की जनता की खुशहाली की कामना की।

इससे पूर्व पूजा-अर्चना के लिए मंदिर पहुंचे राज्यपाल और उनकी धर्मपत्नी का पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार और उपविकास आयुक्त नागेन्द्र कुमार सिन्हा ने पुष्पगुच्छ देकर रजरप्पा मंदिर परिसर में स्वागत किया। राज्यपाल रमेश बैस को रजरप्पा मंदिर परिसर में ही जिला प्रशासन द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

पिछले साल कार्यभार संभालने के बाद राज्यपाल बैस ने पहले राज्य के सभी प्रमुख पर्यटन स्थलों का दौरा किया था और अब वह राज्य के प्रसिद्ध एवं सिद्ध धार्मिक स्थलों का दौरा कर रहे हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Diksha kanojia

Recommended News

Related News

static