हो जाइए Tension Free! अब मुफ्त में लगेगा 50,000 का Heart Attack इंजेक्शन, 90 मिनट में बच जाएगी जान

Sunday, Nov 23, 2025-05:35 PM (IST)

Jharkhand Desk: हार्ट अटैक एक गंभीर बीमारी है जो इंसान की जान भी ले सकता है। हार्ट अटैक का इलाज भी महंगा होता है जो आमजन की पहुंच से बाहर है। वहीं, अब राहत की बात ये है कि हार्ट अटैक के मरीजों को जीवन रक्षक इंजेक्शन टेनेक्टेप्लेस फ्री में लगाए जाएंगे।

सेविंग इंजेक्शन की कीमत ₹40,000 से ₹50,000
जी हां, उत्तर प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों, जिला अस्पतालों और प्रमुख सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (CHC) पर हार्ट अटैक के मरीजों को जीवन रक्षक इंजेक्शन टेनेक्टेप्लेस (Tenecteplase) और स्टेप्टो काइनेज (Streptokinase) बिल्कुल मुफ्त लगाए जाएंगे। इस लाइफ सेविंग इंजेक्शन की कीमत ₹40,000 से ₹50,000 तक होती है।

Tenecteplase और Streptokinase क्लॉट बस्टर दवाएं हैं
हार्ट अटैक तब होता है जब दिल की धमनियों में खून का थक्का (Blood Clot) जम जाता है जिससे हृदय की मांसपेशियों को रक्त की आपूर्ति रुक जाती है। धमनियों में ब्लॉकेज बनने के शुरुआती 90 मिनट सबसे खतरनाक होते हैं जिन्हें मेडिकल भाषा में 'गोल्डन आवर' कहा जाता है। टेनेक्टेप्लेस और स्टेप्टो काइनेज दोनों ही क्लॉट बस्टर दवाएं हैं। ये थक्के को तुरंत घोलकर धमनियों में रक्त के प्रवाह को फिर से शुरू कर देती हैं। विशेषज्ञों के अनुसार गोल्डन आवर के भीतर यदि यह इंजेक्शन लग जाता है तो मृत्यु दर 30 से 40% तक कम हो सकती है। यह निर्णय खासकर ग्रामीण और दूरदराज के इलाकों में जहां कार्डियक अस्पताल तुरंत उपलब्ध नहीं होते।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static