झारखंड में हाथियों का आतंक, 5 घरों को किया क्षतिग्रस्त; दहशत में ग्रामीण

Saturday, May 10, 2025-06:53 PM (IST)

Jamshedpur News: झारखंड के जमशेदपुर में हाथियों ने जमकर उत्पाद मचाया। यहां हाथियों ने 5 घरों को अपना निशाना बनाया। हाथियों ने घर में रखे अनाज को भी नष्ट कर दिया है। हाथियों के तांडव से ग्रामीण दहशत में है।

मामला जिले के सराइकेला चांडिल क्षेत्र के सुकसारी टोला तिरूलडीह गांव का है। बताया जा रहा है कि हाथियों ने 5 घरों को तोड़ा। मौके पर पीड़ित परिवारों ने भागकर अपनी जान बचाई। लोगों का कहना है कि रसूनिया पंचायत के विभिन्न गांव में प्रतिदिन हाथियों का तांडव जारी है। शाम होते ही गांव के लोग दाशत में रहते हैं।

लोगों का कहना है कि कई घरों को हाथियों ने निशाना बनाया है, लेकिन वन विभाग मौन है। एक तरफ वन एवं पर्यावरण विभाग को केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा करोड़ों रुपया मुहैया कराया जाते हैं। इस उद्देश्य में कि जंगल और वन्य प्राणी को संरक्षण प्राप्त हो, लेकिन आज उक्त सेंचुरी से वन्य जीव पलायन करने लगा जो जांच की विषय है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static