झारखंड में आतंकी हमले को लेकर अलर्ट, सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैयारी तेज
Saturday, May 10, 2025-04:51 PM (IST)

India-Pakistan war: भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच झारखंड में आतंकी हमले को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। इसे लेकर राज्य में सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं।
आइजी स्पेशल ब्रांच द्वारा जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक, कई सार्वजनिक स्थलों जैसे बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, पर्यटक स्थल, महत्वपूर्ण संवेदनशील स्थान और प्रतिष्ठानों में नियमित रूप से जांच की जाए और निगरानी भी रखी जाए। रिपोर्ट में एसपी को प्रतिबंधित आतंकी संगठन से जुड़े व्यक्ति के नाम और संख्या के बारे में पता लगाना और सभी जिलों के किस इलाके में अवैध प्रवासी रह रहे हैं, अवैध प्रवासियों के नाम और पते की जानकारी जुटाकर उनकी गतिविधियों पर निगरानी रखने को कहा गया है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि एसपी विभिन्न जिलों के किस घर में कितने किराएदार रहते हैं, उनकी संख्या के बारे में पता लगाए और जांच करें। विभिन्न जिलों में होटलों की संख्या कितनी है इसका पता लगाएं। होटल का नाम और पता लगाए। साथ ही समय-समय पर इनकी जांच करें। साइबर पेट्रोलिंग का भी निर्देश दिया गया है।