टेंडर कमीशन घोटाला मामलाः वरिष्ठ IAS अधिकारी मनीष रंजन से ED ने शुरू की पूछताछ

5/28/2024 4:37:51 PM

 

रांचीः झारखंड के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी मनीष रंजन मंगलवार को ईडी के रांची एयरपोर्ट रोड स्थित क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचे। ईडी के अधिकारियों ने मनीष रंजन से टेंडर कमीशन घोटाला मामले में पूछताछ शुरू कर दी है।

बताया जा रहा है कि आईएएस मनीष रंजन और मंत्री आलमगीर आलम को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ भी की जाएगी। ग्रामीण विकास मंत्री आलम उनके ओएसडी संजीव लाल और जहांगीर से हुई अब तक की पूछताछ में मनीष रंजन की संलिप्तता सामने आई है।

इसी मामले को लेकर ईडी की ओर से मनीष रंजन को फिर से दूसरा समन किया गया था। मनीष रंजन वर्तमान में भू राजस्व विभाग के सचिव हैं। इससे पहले वह ग्रामीण विकास विभाग के सचिव के पद पर पदस्थापित रह चुके हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static