Tender Commission Scam Case: 14 दिनों की ED रिमांड के बाद आज PMLA कोर्ट में पेश होंगे आलमगीर आलम

5/30/2024 11:00:19 AM

Ranchi: 14 दिनों की ईडी रिमांड के बाद आज यानी गुरुवार को झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री सह कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम को ईडी पीएमएलए विशेष कोर्ट में पेश करेगी।

रिमांड की अवधि शाम 6 बजे तक है। अगर ईडी गुरुवार को कोर्ट में पेश करेगी तो आलमगीर आलम को दोपहर 12 बजे से पहले लाना होगा। इसके बाद की अवधि में कांके रोड स्थित जज कॉलोनी में जज के आवासीय कार्यालय में पेश करना होगा। उम्मीद है कि कोर्ट से मंत्री आलमगीर आलम को न्यायिक हिरासत में होटवार जेल भेज दिया जाएगा।

बता दें कि ईडी ने 37.37 करोड़ रुपये नकद बरामदगी मामले में 15 मई को आलमगीर आलम को गिरफ्तार किया है। 16 मई को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया था। 17 मई को ईडी पूछताछ के लिए जेल से अपने साथ ले गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static