दुमकाः 2 ग्रामीणों का शव बरामद, जताई जा रही हत्या की आशंका

Tuesday, Aug 25, 2020-05:49 PM (IST)

दुमकाः झारखंड में दुमका जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र से मंगलवार को पुलिस ने दो शव बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि ग्रामीणों से मिली सूचना के आधार पर शंकरपुर इलाके से दो लोगों का शव बरामद किया गया है। मृतकों की पहचान सोनेलाल सोरेन और दशमत मुर्मू के रूप में की गई है।

सोनेलाल जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के रानीडीह गांव जबकि दशमत मुर्मू पाको बांध के रहने वाले थे। शव को देखने से ऐसा लगता है कि उनकी चाकू मार कर हत्या की गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमाटर्म के लिए भेज दिया गया है। इस सिलसिले में संबंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है।

ग्रामीणों का कहना है कि रामगढ़ प्रखंड के शंकरपुर पंचायत भवन के निकट सोमवार की रात मनसा पूजा का आयोजन किया गया था। सोनेलाल और दशमत पूजा में शामिल होने यहां आए थे। पूजा खत्म होने के बाद वे अपने-अपने घर के लिए चले गए। पंचायत भवन के निकट मंगलवार की सुबह दोनों का शव मिला।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Diksha kanojia

Related News

static