Dumka News: प्रेमिका से मिलने की इतनी बड़ी सजा! ग्रामीणों ने कड़ाके की ठंड में प्रेमी जोड़े को पोल से बांधकर पीटा

Wednesday, Dec 17, 2025-01:00 PM (IST)

Dumka News: झारखंड के दुमका से हैरान कर देने वाला मामले सामने आया है जहां शादीशुदा महिला से मिलने आए प्रेमी को ग्रामीणों ने कड़ाके की ठंड में पूरी रात पोल से बांध कर जमकर पीटा।

कड़ाके की ठंड में प्रेमी जोड़े को पूरी रात पोल से बांध कर रखा
मामला जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव का है। बताया जा रहा है कि शादीशुदा महिला से मिलने उसका प्रेमी उसके घर आया। इस दौरान महिला के देवर ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया। इसके बाद उसने शोर मचा दिया। शोर सुनते ही ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने दोनों को पकड़ कर कड़ाके की ठंड में पूरी रात पोल से बांध कर रखा। इस दौरान ग्रामीणों ने युवक की पिटाई भी की।

कहा जा रहा है कि महिला का पति में जम्मू-कश्मीर में कमाता है। वहां से पति महिला को पैसे भेजा करता था। महिला गांव में स्थित एक ग्राहक सेवा केंद्र पर जाकर पति द्वारा भेजे गए पैसों को निकालने जाया करती थी। इस दौरान उसकी बातचीत प्रदीप मंडल से हो गई। दोनों के बीच प्यार हो गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static