बिच्छू के काटने पर डाॅक्टर ने लगाए मासूम को तीन इंजेक्शन, पैसे न मिलने पर रोका इलाज; बच्चे की मौत

Sunday, Aug 17, 2025-05:36 PM (IST)

Palamu News: झारखंड के पलामू में एक बिच्छू ने छह वर्षीय बच्चे को काट लिया। परिजनों का आरोप है कि इलाज के दौरान इलाज में लापरवाही और बार-बार इंजेक्शन देने की वजह से बच्चे की मौत हो गई।

मामला जिले के हुसैनाबाद प्रखंड अंतर्गत पचंबा गांव का है। मृतक बच्चे का नाम सचिन है। बताया जा रहा है कि बिच्छू के डंक मारने के बाद सचिन को आनन-फानन में परिजन जपला हैदरनगर रोड स्थित खुशबू क्लिनिक डॉक्टर पंकज कुमार के पास लेकर गए। परिजनों का कहना है कि डॉक्टर ने सचिन की स्थिति देखने के बाद उसे तीन इंजेक्शन लगाये, लेकिन इंजेक्शन लगने के बाद बच्चे को और तेज बुखार आ गया। काफी देर तक उसका बुखार नहीं उतरा और फिर शरीर अचानक ठंडा पड़ गया। जब काफी देर तक बच्चे ने कोई हलचल नहीं की तो परिजनों ने डॉक्टर से बच्चे को बाहर लाने को कहा, लेकिन डॉक्टर दबंगई दिखाते हुए पैसा की मांग करने लगा।

परिजनों ने आगे बताया कि डॉक्टर धमकी देने लगा और कहने लगा कि पैसे नहीं दिए तो बाहर नहीं जाने दिया जायेगा। इसके बाद डॉक्टर ने परिजनों को भी 3 घंटे तक क्लिनिक के अंदर बंधक बनाकर रखा। अंत में जब एक व्यक्ति के द्वारा ऑनलाइन डॉक्टर को पैसे भेजे गए, तब जाकर डॉक्टर ने सभी को छोड़ा जिसके बाद परिजन क्लिनिक से निकलते ही बेहतर इलाज के लिए उसे मेदिनीनगर सदर अस्पताल पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, आरोपी कथित चिकित्सक पंकज कुमार क्लिनिक से फरार हो गया। परिजनों ने हुसैनाबाद थाने में उसके खिलाफ लिखित शिकायत दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static