कोडरमा में नाबालिग बनी मां...बच्ची को दिया जन्म, पिता का पता लगाने के लिए होगा DNA टेस्ट

Thursday, Aug 07, 2025-11:42 AM (IST)

Koderma News: झारखंड के कोडरमा में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक नाबालिग ने बच्ची को जन्म दिया है। वहीं, नाबालिग ने प्रेमी पर गंभीर आरोप लगाए हैं और पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई है।

"मेरे बेटे को फंसाया जा रहा है"
मामले में नाबालिग का कहना है कि पड़ोस में रहने वाले युवक के साथ उसका प्रेम प्रसंग था। इस दौरान उनके बीच शारीरिक संबंध बने, जिससे वह गर्भवती हो गई। नाबालिग के पिता का कहना है कि युवक ने उसे प्रेम जाल में फंसाकर शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए। पड़ोस में रहने वाले लड़के ने ही उसे गर्भवती किया है। वहीं, युवक के पिता ने कहा कि मेरे बेटे को फंसाया जा रहा है।

युवक के पिता ने कहा कि बच्चे का डीएनए टेस्ट कराया जाए। अगर वह उनके बेटे के डीएनए से मिलता है, तो वे नाबालिग लड़की और उसके बच्चे को स्वीकार करने को तैयार हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static