जिसे नाजों से पाला वही बना जान का दुश्मन! गुमला में बेटे ने की पिता की हत्या; इलाके में सनसनी
Wednesday, Jul 30, 2025-06:49 PM (IST)

Jharkhand News: मां-बाप बच्चों को पाल पोसकर बड़ा करते हैं। बच्चों को बड़े ही नाजों से पालते हैं, लेकिन कुछ बच्चे बड़े होकर अपने मां-बाप की जान के दुश्मन बन जाते हैं। ऐसा ही मामला झारखंड के गुमला से आया है जहां एक बेटे ने अपने ही पिता की टांगी से वार कर बेरहमी से हत्या कर दी।
मामला जिले के रुद्रपुर गांव का है। बताया जा रहा है कि 60 वर्षीय गुरुवा मुंडा पेशाब करने घर से बाहर निकले थे। इस दौरान 28 वर्षीय पुत्र ने टांगी से उनपर अचानक हमला कर दिया। बीच-बचाव करने आई मां पर भी बेटे ने हमला किया। घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गया। आनन-फानन में गुरुवा मुंडा को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस ने आरोपी बेटे को पकड़ कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।