बोकारो में झोला छाप डॉक्टर की क्रूरता, 200 बकाया नहीं चुकाने पर मरीज को कैंची से गोद किया जख्मी; पुलिस ने किया गिरफ्तार
Tuesday, Aug 12, 2025-02:21 PM (IST)

बोकारो: झारखंड के बोकारो जिले से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला एक बड़ा मामला सामने आया है। दरअसल यहां एक मरीज के द्वारा इलाज का 200 रुपये बकाया नहीं चुकाने पर डॉक्टर ने उसे कैंची से गोद-गोदकर जख्मी कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, मामला जिले के पेटरवार थाना क्षेत्र का है। पीड़ित शख्स की पहचान गोविंद बाउरी के रूप में की गई है। झोला छाप डॉक्टर की पहचान पंकज कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि पीड़ित शख्स ने झोला छाप डॉक्टर पंकज कुमार से अपना इलाज करवाया और 200 रुपए उधार रह गया। गोविंद बाउरी ने डॉक्टर को बकाया राशि का भुगतान कुछ दिनों तक करने की बात कही। वहीं इसी बात पर डॉक्टर आक्रोश में आ गया और क्रूरता की हदें पार करते हुए गोविंद बाउरी पर कैंची से हमला कर दिया, जिससे उसको चेहरे, पीठ और छाती पर गहरा आघात हुआ। वहीं इसके बाद खून से लथपथ गोविंद बाउरी वहां से भागा और थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई।
वहीं घटना की शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई। पुलिस द्वारा डॉक्टर को पकड़ लिया गया और पूछताछ की जा रही है। जांच के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।