एक्शन मोड में झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री, OPD में बैठकर खुद कर रहे मरीजों का इलाज , बोले- बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ जनता तक पहुँचाना हमारा लक्ष्य

Tuesday, Dec 02, 2025-12:12 PM (IST)

Ranchi News: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी (Jharkhand Health Minister Dr Irfan Ansari) इन दिनों एक्शन मोड में है और राज्य के अलग-अलग अस्पतालों का निरीक्षण कर रहे हैं और ओपीडी वार्ड में खुद ही बैठकर मरीजों का भी इलाज कर रहे हैं।       

कल जमशेदपुर में OPD का लेंगे जायजा

डॉक्टर अंसारी ने आज कहा कि कल मैं जमशेदपुर में रहूंगा। ओपीडी की सभी व्यवस्थाओं का निरीक्षण करूंगा और यह सुनिश्चित करूँगा कि किसी भी मरीज को इलाज में ज़रा भी परेशानी न हो। मैं स्वयं स्थल पर मौजूद रहकर डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों को पूरा सहयोग दूंगा। बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ जनता तक पहुँचाना-इसी मिशन के लिए हम पूरी तरह संकल्पित हैं।' 

स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि नई उम्मीद, नया विश्वास - जनता से मिले संकल्प को जिला स्वास्थ्य व्यवस्था के ज़मीनी स्तर तक ले जाना हमारा प्रमुख लक्ष्य है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की दूरद्दष्टि और निष्ठा का परिणाम है कि झारखंड की स्वास्थ्य व्यवस्था आज नई दिशा में आगे बढ़ रही है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static