बेटे की शादी का कार्ड बांटकर लौट रही थी मां...तभी कंटेनर ने मारी टक्कर, इलाज के दौरान तोड़ा दम; खुशियों में पसरा मातम
Friday, May 23, 2025-11:29 AM (IST)

Dhanbad Road Accident: झारखंड के धनबाद में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां पर बेलगाम कंटेनर ने महिला को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृत महिला अपने बेटे की शादी का कार्ड बांट कर घर लौट रही थी, तभी यह हादसा हुआ।
तेज रफ्तार कंटेनर ने मारी टक्कर
जानकारी के मुताबिक, घटना बुधवार शाम गोविंदपुर थाना क्षेत्र के बरवापूर्व एनएच-19 की है। महिला की पहचान 65 वर्षीय हलोदी हेंब्रम के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि महिला के बेटे की शादी 29 मई को होने वाली थी। महिला रिश्तेदारों को निमंत्रण कार्ड बांट कर अपने घर लौट रही थी। सड़क पार करने के दौरान महिला को तेज रफ्तार कंटेनर ने टक्कर मार दी। आनन-फानन में महिला को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां महिला ने बुधवार देर रात इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
इधर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।