कोरोना काल में दैनिक वेतनभोगी सफाईकर्मियों को भी करना पड़ रहा मुश्किलों का सामना

Monday, Jun 14, 2021-01:05 PM (IST)

रांचीः झारखंड में कोरोना काल में कोविड-19 संक्रमण पर अंकुश लगाने में दैनिक सफाई कर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका होने के बावजूद उनकी मुश्किल कम नहीं हो रही है। कोरोना काल में दैनिक वेतनभोगी सफाई कर्मी और उनके परिजनों को भी कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इनकी समस्याओं का समुचित निदान नहीं हो पा रहा है।

कर्मियों की मुश्किलों को कम करने के लिए रविवार को हुई वर्चुअल बैठक में दैनिक साफ-सफाई एवं घरेलू कामगार संघ के गठन का निर्णय लिया है। इस वर्चुअल बैठक में आलोक कुमार दुबे, लाल किशोरनाथ शाहदेव, डॉ. राजेश गुप्ता छोटू, रंजीत महतो, मुकुल पन्ना, अरमानुल अंसारी, सीमा एक्का और प्रेम प्रतिक समेत अन्य लोग मौजूद थे।

संघ के मुख्य संरक्षक आलोक कुमार दूबे ने बताया कि कोरोना संक्रमण काल ही नहीं, हर वक्त शहरी क्षेत्रों में साफ-सफाई व्यवस्था बनाए रहने में इन दैनिक वेतनभोगी कर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है, लेकिन इसके बावजूद कई मौके पर इन्हें अपमान का भी सामना करना पड़ता हैं, इसके बावजूद साफ-सफाई व्यवस्था बनाए रखने के काम से ये कभी पीछे नहीं हटते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Diksha kanojia

Related News

static