शंकर रवानी हत्याकांड में बोकारो पुलिस को मिली बड़ी सफलता, हथियार व कार को किया जब्त
Tuesday, Aug 06, 2024-04:34 PM (IST)
बोकारो: झारखंड के बोकारो में पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है, जहां पुलिस ने शंकर रवानी हत्याकांड में इस्तेमाल किए गए हथियारों व कार को ढूंढ जब्त कर लिया है। वहीं बीते शनिवार पुलिस ने शंकर रवानी हत्याकांड में मुख्य आरोपी अशोक सम्राट और राजू दुबे को गिरफ्तार कर लिया है।
AK-47, एक कार्बाइन और चार पिस्टल की व कार की बरामदगी
जानकारी के अनुसार, पुलिस ने सेक्टर 12 थाना क्षेत्र से AK-47, एक कार्बाइन और चार पिस्टल को बरामद किया है। जब्त सभी हथियार ऑटोमेटिक है। साथ ही एक स्विफ्ट डिजायर कार भी बरामद की गई है। वहीं पुलिस ने स्विफ्ट डिजायर कार के चालक वीरेन्द्र यादव को भी पकड़ लिया है।
बता दें कि 18 जुलाई 2024 को हरला थाना क्षेत्र के बसंती मोड़ के पास वाशिंग सेंटर में शंकर रवानी की गोली मारकर कर हत्या कर दी गई थी। बोकारो ऐश पौंड में वर्चस्व कायम करने के लिए राजू दुबे ने शंकर रवानी की हत्या करवाई थी। राजू दुबे ने अशोक सम्राट के साथ मिलकर हत्या की रणनीति बनाई थी। हत्याकांड को अंजाम देने के लिए पेशेवर इनामी शूटरों को 10 लाख रुपये की सुपारी भी दी गई थी।