जमशेदपुर अपहरण मामला: पुलिस की जवाबी गोलीबारी में तीन आरोपी घायल, साईं मंदिर के पास झाड़ियों में छिपाए गए हथियार बरामद
Friday, Jan 30, 2026-03:59 PM (IST)
Jamshedpur News: झारखंड के बिष्टूपुर में जमशेदपुर के एक उद्योगपति के बेटे कैरव गांधी के अपहरण में शामिल तीन आरोपी पुलिस की जवाबी गोलीबारी में घायल हो गए। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस पर छह गोलियां चलाईं
अधिकारी ने बताया कि यह घटना बृहस्पतिवार रात को उस समय घटी जब पुलिस तीनों आरोपियों को साईं मंदिर के पास झाड़ियों में छिपाए गए हथियारों को बरामद करने के लिए ले जा रही थी, जिन्हें कैरव का अपहरण करने के लिए कथित तौर पर इस्तेमाल किया गया था। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने बिष्टूपुर पुलिस थाने के प्रभारी आलोक कुमार दुबे के अंगरक्षक से कथित तौर पर एक 'कार्बाइन' छीन ली और पुलिस पर छह गोलियां चलाईं।
तीनों आरोपी कई आपराधिक मामलों में वांछित हैं
अधिकारी ने बताया कि हालांकि गोलीबारी में कोई भी पुलिसकर्मी घायल नहीं हुआ, लेकिन गुड्डू सिंह, रमीज राजा और मोहम्मद इमरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में घायल हो गए। घायलों को एमजीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका उपचार हो रहा है। अधिकारी ने बताया कि तीनों बिहार के मूल निवासी हैं और कई आपराधिक मामलों में वांछित हैं। पुलिस ने 13 जनवरी को अगवा किए गए 24 वर्षीय कैरव गांधी को 26 और 27 जनवरी की दरमियानी रात हजारीबाग जिले के चौपारण-बरही इलाके से छुड़ाया और उसके परिवार को सौंप दिया।

