बोकारो की इस जगह पर अधेड़ महिला का शव बरामद, बुरी तरह कुचला हुआ था सिर; सुराग तलाशने में जुटी डॉग स्क्वाड की टीम

Saturday, Jan 31, 2026-12:59 PM (IST)

Bokaro News: झारखंड में बोकारो सेक्टर 6 थाना क्षेत्र के टीवी टॉवर के पास शुक्रवार की सुबह सुनसान झाड़ियों से बोकारो पुलिस ने एक अधेड़ महिला का शव बरामद किया है।

हत्यारों ने सुनसान झाड़ियों में ठिकाने लगाया शव 
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि बरामद महिला का शव का शिनाख्त नहीं हो पाई है। महिला का सर बुरी तरह कुचला हुआ है। शव की स्तिथि देख ऐसा प्रतीत होता है कि महिला के साथ दुराचार के बाद हत्या कर दी गई है तथा सुनसान झाड़ियों में हत्यारों ने ठिकाना लगा दिया है। मृतक महिला की उम्र 40 से 45 वर्ष के आसपास है। घटना की सूचना पाकर बोकारो एसपी हरविंदर सिंह ने घटनास्थल पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया।

सुराग तलाशने में जुटी डॉग स्क्वाड की टीम
एसपी ने पुलिस अधिकारियों को कई निर्देश दिए। डॉग स्क्वाड की टीम सुराग तलाशने में जुट गई है। एसपी हरविंदर सिंह ने बताया कि महिला की हत्या कर पहचान छुपाने के उद्देश्य से उसका सिर बुरी तरह कुचल दिया गया है। फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया है, तकनीकी एक्सपर्ट टीम की मदद ली जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static