Bokaro News: बोकारो में गुरुकुल पब्लिक स्कूल पर हमला: असामाजिक तत्वों ने 3 बसें व टाटा मैजिक फूंकी, CCTV काटकर रची साजिश
Saturday, Jan 24, 2026-10:59 AM (IST)
Bokaro News: झारखंड मे बोकारो जिले के पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के आमतल काशीझरिया स्थित गुरुकुल पब्लिक स्कूल परिसर में बीते देर रात करीब असामाजिक तत्वों ने स्कूल परिसर में खड़ी तीन स्कूल बसों और एक टाटा मैजिक को आग के हवाले कर दिया। पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि घटना के समय स्कूल के स्टाफ, कर्मी और चौकीदार अपने-अपने कमरों में सो रहे थे।
सीसीटीवी कैमरों की तारें काटी गई
चौकीदार के अनुसार, देर रात कुछ संदिग्ध आवाजें सुनाई दीं। जब उन्होंने खिड़की से झांककर देखा तो परिसर में आग की लपटें उठती नजर आईं। हालात और भी डरावने तब हो गए जब उन्होंने दरवाजा खोलने की कोशिश की, लेकिन पाया कि कमरे को बाहर से बंद कर दिया गया था। शोर मचाने पर हॉस्टल में रह रहे बच्चों ने किसी तरह दरवाजा खोला। सूत्रों ने बताया कि स्कूल निदेशक गोपाल कृष्ण पांडेय ने भी अपने कमरे को बाहर से लॉक किए जाने की बात कही। उनका आरोप है कि आगजनी से पहले सीसीटीवी कैमरों की तारें काट दी गई थी, ताकि कोई साक्ष्य न बचे।
एक करोड़ 80 लाख रुपये की संपत्ति जलकर राख
सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक वाहन पूरी तरह जल चुके थे। चास एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है। ऐसा प्रतीत होता है कि स्कूल के ही किसी व्यक्ति ने इस घटना को अंजाम दिया है। क्योंकि किसी भी सामान की चोरी नहीं हुई है। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। इस घटना में करीब एक करोड़ 80 लाख रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई।

