झारखंड में भाजपा नेता और नाबालिग बेटे पर हमला, सामने आई ये वजह; आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तलाशी अभियान शुरू

Thursday, Jan 22, 2026-10:48 AM (IST)

Palamu News: झारखंड में भाजपा की पलामू जिला इकाई के अध्यक्ष सोमेश कुमार सिंह और उनके नाबालिग बेटे पर एक गांव में उनकी जमीन पर चारदीवारी के निर्माण के दौरान बदमाशों ने कथित तौर पर हमला किया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

हैदरनगर पुलिस थाना प्रभारी अफजल अंसारी ने बताया कि सिंह ने कहा है कि मंगलवार को बिंदूबिघा गांव में उन पर और उनके 17 वर्षीय बेटे पर हमला किया गया था। पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘शिकायत में सोमेश कुमार सिंह ने कई ग्रामीणों का नाम लिया है, जिन्होंने अज्ञात बदमाशों की मदद से लाठियों और रॉड से उन्हें और उनके बेटे को पीटा, जिससे दोनों को चोटें आईं।''

शिकायतकर्ता ने यह भी दावा किया है कि हमलावरों के पास पिस्तौल और चाकू थे और उन्होंने घटनास्थल पर खड़ी एक कार की खिड़कियां तोड़कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया। अधिकारी ने कहा, ‘‘हम आरोप की जांच कर रहे हैं और आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static