बोकारो में फेसबुक दोस्ती का खतरनाक अंजाम, प्रेम में धोखा मिलने पर मोबाइल टावर पर चढ़ा युवक; पुलिस ने ऐसे बचाई जान

Thursday, Jan 29, 2026-10:47 AM (IST)

Bokaro News: झारखंड में बोकारो के हरला थाना क्षेत्र के बसंती मोड़ के पास बुधवार की शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब मध्य प्रदेश से आए एक युवक ने मोबाइल टावर पर चढ़कर आत्महत्या की धमकी दे दी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि युवक की पहचान भोजराज चंदेल के रूप में हुई है, जो मध्य प्रदेश के गुणा थाना क्षेत्र स्थित जोहरी गांव का निवासी है।

जियो कंपनी के मोबाइल टावर पर चढ़ गया युवक
जानकारी के अनुसार, भोजराज की पहचान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक के माध्यम से हरला थाना क्षेत्र की नेपाली पाड़ा निवासी युवती अंजलि से हुई थी। दोनों के बीच काफी समय से बातचीत हो रही थी। इसी दोस्ती को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से भोजराज मध्य प्रदेश से बोकारो पहुंचा और अंजलि से मिलने की कोशिश की, लेकिन युवती के परिजनों ने उसे मिलाने से इनकार कर दिया और दोनों पक्षों के बीच कहासुनी भी हुई। इस घटना से आहत होकर भोजराज पास ही स्थित जियो कंपनी के मोबाइल टावर पर चढ़ गया, जिसकी ऊंचाई लगभग 150 मीटर बताई जा रही है। टावर पर चढ़ने के बाद उसने गूगल से पुलिस का नंबर निकालकर खुद ही सूचना दी कि वह आत्महत्या करने जा रहा है।

पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है
सूचना मिलते ही हरला थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को समझाने का प्रयास शुरू किया। इस दौरान आसपास के लोग भी बड़ी संख्या में इकट्ठा हो गए और घंटों तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। शुरुआत में लोगों को लगा कि कोई तकनीकी कर्मचारी टावर पर चढ़ा है, लेकिन बाद में सच्चाई सामने आई। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने सूझबूझ और धैर्य से काम लेते हुए युवक को सुरक्षित नीचे उतार लिया। हरला थाना प्रभारी खुर्शीद आलम ने बताया कि युवक को काफी समझा-बुझाकर शांत किया गया और उसकी जान बचा ली गई। फिलहाल पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है और मामले की जांच जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static