लातेहार में दर्दनाक सड़क हादसा: मूर्ति विसर्जन से लौट रहे युवक की मौत, हेलमेट न पहनने से गई जान; 3 की हालत गंभीर

Sunday, Jan 25, 2026-03:46 PM (IST)

Latehar: महुआडांड़ थाना क्षेत्र में शनिवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। मूर्ति विसर्जन कार्यक्रम से लौट रहे युवकों की दो मोटरसाइकिलों में आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुल के पास दोनों मोटरसाइकिल आमने-सामने टकरा गईं
यह हादसा शनिवार शाम करीब सात बजे सरनाडीह पुल के पास हुआ। सभी युवक सरनाडीह गांव के रहने वाले थे और गांव में आयोजित मूर्ति विसर्जन कार्यक्रम में शामिल होकर अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान पुल के पास दोनों मोटरसाइकिल आमने-सामने टकरा गईं। हादसे में जान गंवाने वाले युवक की पहचान आरदीप मुंडा (पिता जुलूस मुंडा), निवासी सरनाडीह गांव के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आरदीप मुंडा अपनी बाइक पर अकेले सवार थे। वहीं दूसरी बाइक पर रितेश किंडो, वीरेंद्र खेरवार और अमरसहाय तिर्की सवार थे।

हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मची
टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों मोटरसाइकिलें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं और सभी युवक सड़क पर गिर पड़े। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को महुआडांड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। सीएचसी में मौजूद चिकित्सक डॉ. अमित खालको ने जांच के बाद आरदीप मुंडा को मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल रितेश किंडो (20 वर्ष), वीरेंद्र खेरवार (25 वर्ष) और अमरसहाय तिर्की (22 वर्ष) को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया।

किसी भी युवक ने हेलमेट नहीं पहन रखा था
स्थानीय लोगों और पुलिस के अनुसार, किसी भी युवक ने हेलमेट नहीं पहन रखा था, जिससे सिर में गंभीर चोटें आईं। महुआडांड थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर में एक युवक की मौत हुई है और तीन युवक घायल हुए हैं। दोनों बाइकों को जब्त कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static