रामगढ़ पुलिस की बड़ी कामयाबी, कोयला व्यवसायी गोलीकांड मामले में TPC के 4 उग्रवादी गिरफ्तार

Thursday, Feb 09, 2023-02:06 PM (IST)

रामगढ़: झारखंड के रामगढ़ जिले की पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है, जिसमें पुलिस ने टीपीसी के 4 उग्रवादियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से 1 देसी कट्टा, 1 देसी पिस्तौल, 3 कारतूस, 2 लाख 80 हजार रुपये नकद, घटना में प्रयुक्त 2 बाइक और 5 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।

TPC के 4 उग्रवादी गिरफ्तार
दरअसल, कोयला व्यवसायी सह रैक लिफ्टर गजानंद प्रसाद उर्फ गज्जू पर बीते 23 जनवरी को भुरकुंडा बाजार में हुई गोलीबारी के मामले का खुलासा कर पुलिस ने टीपीसी के 4 उग्रवादियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडे ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने उग्रवादी संगठन टीपीसी से जुड़े नवनीत कुमार, महेंद्र गंझू, पवन राणा और शाह इमाम अंसारी को गिरफ्तार किया है।ऑ

"मामले का भी जल्द ही उछ्वेदन कर लिया जाएगा"
पांडे ने बताया कि बीते 10 जनवरी को रामगढ़ में कोयला व्यवसायी नेपाल यादव पर हुए गोलीबारी मामले में भी इन गिरफ्तार लोगों का हाथ है। इस मामले का भी जल्द ही उछ्वेदन कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि पकड़े गए चारों अपराधी लातेहार, चतरा और रामगढ़ जिले में टीपीसी उग्रवादियों के लिए लेवी वसूली समेत रेकी का काम करते थे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static