Jharkhand Weather: झारखंड में 4 दिनों तक मौसम रहेगा कूल-कूल, गरज और वज्रपात के साथ होगी बारिश

Wednesday, Apr 30, 2025-01:16 PM (IST)

Jharkhand Weather: झारखंड में कभी गर्मी तो कभी बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। राज्य में भीषण गर्मी की मार झेल रहे लोगों को राहत मिलने वाली है। मौसम विभाग ने राज्य में आज बारिश की संभावना जताई है।

PunjabKesari

मौसम विभाग के मुताबिक आज से 3 मई तक राज्य के विभिन्न हिस्सों में तेज हवाओं के साथ रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना है। इस दौरान गरज, मेघ गर्जन और वज्रपात की चेतावनी भी है। मौसम विभाग के मुताबिक 4 मई से केवल बादल छाए रहने की संभावना है। भारी बारिश की चेतावनी नहीं है। मौसम विभाग ने कहा कि अलर्ट को देखते हुए सतर्क और सावधान रहें। सुरक्षित स्‍थान में शरण लें। पेड़ के नीचे खड़ा नहीं रहें। बिजली के पोल से दूर रहें। किसान अपने खेत में नहीं जाएं। मौसम सामान्‍य होने का इंतजार करें। बिजली के उपकरणों का उपयोग नहीं करें।

PunjabKesari

दरअसल, 29 अप्रैल की दोपहर बाद आसमान में काले बादलों की दस्तक के साथ रांची समेत राज्य के कई जिलों में बारिश हुई। गरज-तड़क और तेज हवाओं के साथ हुई इस बारिश ने मौसम को न सिर्फ सुहावना बना दिया, बल्कि पारे में भी उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गई है। पहले राज्य में पारा 40 के पार पहुंच गया था, लेकिन अब तापमान 40 से नीचे गिर चुका है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static