कोडरमा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, मोटरसाइकिल चोर गिरोह के 5 सदस्य गिरफ्तार

Wednesday, Oct 12, 2022-02:01 PM (IST)

कोडरमाः झारखंड के कोडरमा जिले की पुलिस ने एक बार फिर मोटरसाइकिल चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने चोरी की पांच मोटरसाइकिल के साथ बरामद करने में भी सफलता हासिल की है।

दरअसल, दुर्गा पूजा में तिलैया थाना क्षेत्र से 5 मोटरसाइकिल की चोरी की हुई थी और इसी मामले की छानबीन में तिलैया पुलिस ने तीन युवकों को मोटरसाइकिल की रेकी करते हुए पकड़ा। पूछताछ में तीनों युवकों ने मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की, जिसके आधार पर बिहार के गया से गिरोह के दो अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार किया गया।

बता दें कि इस मामले में पुलिस ने दो मास्टर चाबी भी बरामद की है, जिससे गिरोह के यह सदस्य मोटरसाइकिल का लॉक तोड़कर उसे लेकर फरार हो जाते थे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Diksha kanojia

Related News

static