30 जून को पूरे झारखंड में हूल दिवस मनाएगी आजसू पार्टी

Tuesday, Jun 28, 2022-12:31 PM (IST)

 

रांचीः आजसू पार्टी 30 जून को पूरे राज्य में हूल दिवस मनाएगी। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए आजसू पार्टी के केंद्रीय मुख्य प्रवक्ता डॉ. देवशरण भगत ने आज बताया कि अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ विद्रोह के प्रतीक हूल दिवस पर अमर शहीद सिदो-कान्हू, चांद-भैरव, फूलो-झानो व अन्य क्रांतिकारी सपूतों को पार्टी के पदाधिकारी, नेता, कार्यकर्ता एवं समर्थक श्रद्धांजलि देंगे।

कार्यक्रम को लेकर सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिए जा चुके हैं। डॉ. भगत ने कहा कि आजसू पार्टी के पदाधिकारी एवं सभी अनुषंगी इकाईयों के पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के जिला एवं प्रखंड मुख्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर संताल विद्रोह के महानायकों के संघर्ष गाथा पर प्रकाश डालेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Diksha kanojia

Related News

static