गिरिडीह में कोयला के अवैध खनन के दौरान हादसा, चाल धंसने से एक मजदूर की मौत

Sunday, Dec 15, 2024-05:32 PM (IST)

गिरिडीह: झारखंड के गिरिडीह जिले में हादसा हो गया है जिसमें एक मजदूर की मौत हो गई है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच में जुट गई है।

मामला जिले के ओपन कास्ट माइंस के पास का है। बताया जा रहा है कि बीते शनिवार अहले सुबह ओपन कास्ट माइंस के बगल में अवैध खनन किया जा रहा था। इस दौरान चाल धंसने से एक मजदूर की मौत हो गई है। मृतक मजदूर का नाम गुज्जर बताया जा रहा है। पुलिस ये पता लगाने में जुटी है कि अवैध माइंस किसके द्वारा संचालित की जा रही है।

पीओ ने बताया कि चंद दिनों पहले ही इस खदान को भरा गया था। वहीं इस दौरान मौजूद सीसीएल कर्मियों ने बताया कि इस खदान को जब भी भरने के लिए टीम पहुंचती है, तो खंता संचालक के द्वारा धमकी भी दी जाती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static