पारा शिक्षक स्कूल की रसोइया से बनाना चाहता था संबंध, इनकार करने पर रची उसके पति की हत्या की साजिश; 4 आरोपी गिरफ्तार
Monday, Dec 01, 2025-10:41 AM (IST)
Palamu News: पलामू जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र में एक चौकाने वाला मामला सामने आया है, जहां 55 वर्षीय सरकारी स्कूल के पारा शिक्षक सत्यदेव विश्वकर्मा ने स्कूल की रसोइया के पति की हत्या की साजिश रच डाली।
पारा शिक्षक सत्यदेव लंबे समय से रसोइया पर अनैतिक संबंध बनाने का दबाव बना रहा था, जिससे रसोइया ने अपने पति को पूरा मामला बताया। इसके बाद पारा शिक्षक और रसोइया के पति के बीच विवाद हो गया, जिसने हत्या की योजना का रूप ले लिया। पुलिस को समय रहते इस बात की जानकारी मिली और तत्परता से कारर्वाई करते हुए सत्यदेव विश्वकर्मा और तीन शूटरों-राजवंश परहिया, राजू साव और मंटू कुमार परहिया-को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों के कब्जे से एक देसी कट्टा, दो जिंदा गोलियां और दो चाकू बरामद किए गए। पकड़े गए सभी आरोपी छतरपुर थाना क्षेत्र के सिलदिली के कुंडौली गांव के रहने वाले हैं।
पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि पारा शिक्षक ने हत्या की योजना के लिए 40 हजार रुपये की सुपारी दी थी। योजना के अनुसार, राजवंश परहिया रसोइया के पति को गोली मारेगा जबकि अन्य आरोपी चाकू से हमला करेंगे। सत्यदेव विश्वकर्मा झोलाछाप डॉक्टर भी है और उसकी राजवंश से इलाज के दौरान पहचान हुई थी। एसपी ने यह भी बताया कि राजवंश परहिया पहले डकैती के मामले में जेल जा चुका है और उसकी उम्र 50 वर्ष से अधिक है। पुलिस ने पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है और छतरपुर एसडीपीओ अवध कुमार यादव, थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद, सब इंस्पेक्टर सुशील उरांव, अनिल कुमार रजक, राहुल कुमार समेत कई पुलिस अधिकारी इस केस में शामिल हैं।

