Chatra News: जादू-टोना करने के शक में एक व्यक्ति के साथ बर्बरता, ग्रामीणों ने काटा कान; जांच में जुटी पुलिस
Thursday, Oct 23, 2025-10:20 AM (IST)
Chatra News: झारखंड के चतरा जिले में ग्रामीणों के एक समूह ने जादू-टोना करने के संदेह में एक व्यक्ति पर धारदार हथियारों से हमला करके उसे घायल कर दिया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
ग्रामीणों ने व्यक्ति पीटा और कान काट दिया
यह घटना मंगलवार शाम चतरा सदर थाना क्षेत्र के रक्षी छेदीखाप गांव में हुई। एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस को मंगलवार रात शिकायत मिली कि उमेश राय (50) को जादू-टोना करने के संदेह में ग्रामीणों ने पीटा और उसका कान काट दिया। चतरा सदर थाना प्रभारी बिपिन कुमार ने कहा, ‘‘घायल व्यक्ति को बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग स्थित शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल रेफर कर दिया गया है।'' उन्होंने बताया कि इस मामले के सिलसिले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है और मामले की जांच जारी है।

