Palamu News: कुएं के पास गिरी हुई थी पतंग और अंदर पड़ी थी 10 साल के लापता बच्चे की लाश

Thursday, Nov 20, 2025-02:34 PM (IST)

Palamu News: झारखंड के पलामू जिले में 2 दिनों से लापता 10 वर्षीय एक बच्चे का शव एक कुएं से बरामद किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि बच्चा सोमवार शाम को लापता हो गया था, जिसके बाद उसके माता-पिता ने लेस्लीगंज थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी।

लेस्लीगंज के उप-विभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) मनोज कुमार झा ने बताया, “शव को पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एमएमसीएच) भेज दिया गया है।” अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान बहरी आहर गांव निवासी विवेक वर्मा (10) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि पुलिस को बच्चे के बारे में पहले ही गुमशुदगी की शिकायत मिल चुकी थी।

अधिकारी ने बताया कि कुआं सूखे पत्तों से ढका हुआ था और पास में एक पतंग पड़ी मिली। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि पत्तों से ढके होने के कारण कुआं नहीं दिखाई दिया और लड़का पतंग उड़ाते समय या उसे निकालने की कोशिश करते समय उसमें गिर गया। झा ने बताया कि मामले की जांच जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static