Koderma News: Bike ने ली मासूम की जान! घर के आंगन में खेल रहा था 4 साल का बच्चा, खेलते-खेलते यूं खींच ले गई मौत
Saturday, Nov 08, 2025-02:30 PM (IST)
Koderma News: झारखंड के कोडरमा में एक दर्दनाक हादसा हो गया है जिसमें 4 साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मामला जिले के कमेडीह गांव का है। बताया जा रहा है कि चार वर्षीय मासूम प्रताप कुमार घर के आंगन में खेल रहा था। इस दौरान आंगने में खड़ी एक मोटरसाइकिल पर प्रताप चढ़ने की कोशिश करने लगा। अचानक खड़ी मोटरसाइकिल प्रताप के ऊपर गिर गई जिससे वह बेहोश हो गया। आनन-फानन में प्रताप को अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। प्रताप माता-पिता का इकलौता बेटा था।

