Dhanbad News: घर से आ रही थी बदबू...ग्रामीणों ने बुला ली पुलिस, दरवाजा तोड़ा तो अंदर का नजारा देखकर सभी रह गए दंग
Sunday, Nov 02, 2025-05:41 PM (IST)
Dhanbad News: झारखंड के धनबाद से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां एक घर से मां और बेटे की सड़ी-गली लाश बरामद की गई है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
घर के अंदर का नजारा देखकर सभी दंग
मामला जिले के बलियापुर थाना क्षेत्र के प्रधानखंता पंचायत के चरकी डूंगरी टोला का है। बताया जा रहा है कि यहां एक घर से तेज बदबू आ रही थी। इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घर का दरवाजा तोड़ा तो अंदर का नजारा देखकर वहां मौजूद लोग और पुलिस दंग रह गई। घर के आंगन में एक महिला का शव पड़ा था, जबकि उसके बेटे का शव अंदर चौकी पर पड़ा था। पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
"दोनों कई दिनों से घर के बाहर नहीं दिखे थे"
मृतकों में 52 वर्षीय नोमो गोराई और उसका 32 वर्षीय बेटा कालीपद गोराई शामिल है। दोनों के शव सड़ चुके थे, जिससे पूरे मोहल्ले में दुर्गंध फैल गई थी। ग्रामीणों का कहना है कि दोनों कई दिनों से घर के बाहर नहीं दिखे थे। ग्रामीणों ने बताया कि कालीपद गोराई पिछले कुछ समय से बीमार चल रहा था। वह अविवाहित था और सब्जी बेचने का काम करता था। संभावना जताई जा रही है कि बीमारी की वजह से उसकी मौत हो गई होगी। बेटे की मौत का सदमा मां नोमो गोराई सहन नहीं कर पाईं और उनकी भी मौत हो गई। यह भी शक जताया जा रहा है कि दोनों ने एक साथ जहर खाकर आत्महत्या की हो सकती है या फिर किसी अन्य कारण से मौत हुई हो। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

