48 लाख रुपये खर्च किए फिर भी नहीं बढ़ी Sex Power, परेशान होकर युवक ने कराई जांच तो Report में हुआ बड़ा खुलासा
Thursday, Nov 27, 2025-06:56 PM (IST)
झारखंड डेस्क: बेंगलुरु से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां एक फर्जी डॉक्टर द्वारा युवक से 48 लाख रुपये वसूले गए। वहीं, युवक द्वारा शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
दवाओं के दुष्प्रभाव से युवक की किडनी डैमेज
बताया जा रहा है कि युवक शिवमोग्गा का रहने वाला है। उसने शहर में लगे एक तंबू पर से दवाई ली। दवाई बेच रहे गुरुजी ने खुद को आयुर्वेद विशेषज्ञ बताकर युवक को इलाज का भरोसा दिया। गुरुजी ने युवक को 'देवराज बूटी' नाम की एक दवा दी, जिसके बारे में दावा किया गया कि वह हरिद्वार से लाई गई ‘दुर्लभ औषधि’ है, लेकिन उसकी कीमत 1.6 लाख रुपये प्रति ग्राम थी। गुरुजी ने दवा को यशवंतपुर स्थित एक आयुर्वेदिक स्टोर से सिर्फ कैश में लेने के लिए कहा गया। इस बूटी के बाद गुरुजी ने और भी महंगी दवाएं लेने को कहा जिसकी कीमत कई ज्यादा थी।
वहीं युवक ‘भावना बूटी तेल’: 76,000 रुपये प्रति ग्राम, ‘देवराज रसाबूटी’: 2.6 लाख रुपये प्रति ग्राम पीड़ित इंजीनियर अपनी बीमारी का समाधान पाने की उम्मीद में परिवार के पैसे, बैंक लोन और दोस्तों से उधार लेकर दवाएं खरीदता रहा। कोई फायदा नहीं होने पर उसने घटना की जानकारी पुलिस को दी। युवक ने मेडिकल जांच भी कराई। रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि दवाओं के दुष्प्रभाव से उसकी किडनी डैमेज हो गई। युवक तुरंत गुरुजी के पास पहुंचा और उसने पूरी बात बताई। इस पर आरोपी गुरुजी ने दवा बंद करने पर ‘भारी नुकसान’ होने की धमकी दी। वहीं, पुलिस ने फर्जी डॉक्टर और दवा स्टोर मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। दोनों फिलहाल फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

