ROSE DAY पर 2 सहेलियों की भिड़ंत, मारपीट के बाद गाली- गलौज, भीड़ कह रही थी ‘मत लड़ो वीडियो बन रहा है’

Wednesday, Feb 08, 2023-03:34 PM (IST)

बोकारो: झारखंड के बोकारो जिले से 2 सहेलियों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है जहां वैलेंटाइन डे वीक के रोज डे पर 2 सहेलियों के बीच जमकर मारपीट हुई, जिसमें दोनों ने एक -दूसरे को थप्पड़ पर थप्पड़ जड़े।
PunjabKesari
रोज डे पर 2 सहेलियों के बीच लड़ाई
मामला जिले के सिटी पार्क का है। यहां रोज डे पर 2 सहेलियों के बीच पहले तो कहा सुनी हुई फिर बात मारपीट तक पहुंच गई। इस दौरान दोनों ने एक दूसरे के बाल खींचकर थप्पड़ जड़े। इतना ही नहीं मारपीट के दौरान दोनों ने एक दूसरे को गंदी- गंदी गालियां भी दीं और बाद में एक लड़की ने मारने के लिए ईंट उठा ली।

PunjabKesari

घटनास्थल पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। इस दौरान किसी ने घटना का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे 1 मिनट 8 सेकंड के इस वीडियो पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।
PunjabKesari
सोशल मीडिया पर मारपीट का वीडिया वायरल
वीडियो में सुना जा सकता है कि वहां मौजूद लोग दोनों को मारपीट नहीं करने की सलाह दे रहे थे। साथ ही कह रहे थे कि वीडियो बनाया जा रहा है, यह सोशल मीडिया पर वायरल हो जाएगा। लड़ाई मत करो। अपने-अपने घर जाओ। काफी मशक्कत के बाद दोनों को समझा-बुझाकर घर भेजा गया। वहीं, विवाद के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static