वैशाली में अपराधी बेलगाम, आपसी रंजिश के चलते युवक की गोली मारकर हत्या
Tuesday, May 11, 2021-03:05 PM (IST)

हाजीपुरः बिहार में आपराधिक घटनाओं का ग्राफ दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला वैशाली का है, जहां अपराधियों ने मंगलवार को एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी।
जानकारी के अनुसार, घटना जिले के विदुपुर थाना क्षेत्र की है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि खिलवत गांव निवासी रोहित कुमार (26) अपने घर पर था तभी अपराधियों ने धावा बोला। इसके बाद अपराधियों ने रोहित कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी।
सूत्रों ने बताया कि हत्या का कारण आपसी दुश्मनी बताया जा रहा है। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मामले की छानबीन की जा रही है।